आशिकमिजाज पति: बाहरवाली के चक्कर में घरवाली के साथ मारपीट कर किया बेघर, पीड़िता ने थाने में दर्ज करायी शिकायत
Shanta News|Digital
कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां प्रेम विवाह के 13 साल बाद एक युवती अपने पति की प्रताड़ना का शिकार बनी। पीड़िता, ने 13 साल पहले पुरानी बस्ती निवासी नूर मोहम्मद मेमन (40 वर्ष, पिता फारूक शेख) से प्रेम विवाह किया था। दोनों की एक बेटी भी है। हालांकि, शादी के बाद नूर मोहम्मद ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट और मानसिक प्रताड़ना शुरू कर दी।
बताया जा रहा है कि 13 वर्ष पहले एक युवक से प्रेम विवाह करने वाली युवती लंबे समय से प्रताड़ना झेल रही है। उसकी व्यथा शारदा विहार क्षेत्र के जागरूक लोगों ने सुनी तो पुलिस को बुलवाया और जानकारी दी। पीड़िता का स्वास्थ्य इस दौरान बिगड़ गया। उसे मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है पीड़िता के शरीर पर जख्म के कई निशान पाये गए है।
मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल कोरबा के इमरजेंसी वार्ड में इस दशा में कई लोगों ने इस युवती को देखा तो उनके होश उड़ गए। उसकी यह स्थिति लंबे समय से पति के द्वारा दी जा रही थी। हॉस्पिटल लाने से कुछ घंटे पहले एक स्थान पर शरण ली। जहां पर उसने अपने बारे में बताया कि इतने वर्षों में क्या कुछ उसके साथ हुआ है।
वहीं हिंदू जागरण मंच की कार्यकारिणी सदस्य स्मिता सिंह ने बताया कि एक महिला के साथ उसके पति ने जानवर की तरह मारा है। कई सालों से प्रताड़ित कर मारपीट की जा रही है। यह अपने आप में चिंता जनक बात है। अभी के नए केस में पता चला कि 13 वर्ष पहले युवती को मुस्लिम युवक द्वारा अपने प्रेम जाल में फसाया था तब से उसे अपने साथ पत्नी बनाकर रखा हुआ था। उसके साथ जमकर प्रताड़ना हुई। इस वजह से उसके मस्तिष्क पर बुरा असर पड़ा है। उसके साथ मारपीट की जा रही है।
सूचना पर मौके पर पहुंची मानिकपुर पुलिस चौकी की टीम ने पीड़िता का बयान मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में दर्ज किया। जिसके आधार पर नूर मोहम्मद मेमन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
कैसे हुई उससे मुलाकात
पीड़ित महिला ने बताया कि अकाउंटेंट की जॉब करती थी। पुरानी बस्ती के नूर मोहम्मद मेमन ऑटो डीलर है। दूसरी जगह जॉब ढूंढने जब वो नूर मोहम्मद मेमन के यहां गई तभी उसकी उससे मुलाकात हुई थी। कुछ समय बाद उसने कहा, वो मुझसे शादी करेगा। हम दोनों एक-दूसरे को पसंद करते थे।
वो पति के खिलाफ कार्रवाई चाहती है। मुझे उनको सजा दिलवाना है। मैं नहीं उन्हें नहीं छोड़ना चाहती, लेकिन वो मुझे साथ नहीं रखना चाहते हैं। बेटी अगर मेरे साथ रहना चाहती है तो मैं रखूंगी।