Shanta News | Digital 🧐

बेरहम पुलिस: चोरी के शक में आदिवासी महिला की पुलिस चौकी में बेरहमी से पिटाई, एसपी से शिकायत

Shanta News|Digital 


अंबिकापुर: जिले में एक बार फिर पुलिस पर बर्बरता के गंभीर आरोप लगे हैं। कमलपुर की रहने वाली आदिवासी महिला मनिहारु सिंग को चोरी के शक में पुलिस ने हिरासत में लेकर बुरी तरह पीटा। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसे अंबिकापुर के होली क्रॉस अस्पताल में पति का इलाज कराने के दौरान हिरासत में लिया गया। इस दौरान पीड़िता ने पुलिस की क्रूरता के जख्म दिखाते हुए पूरे मामले की जिले के एसपी से लिखित शिकायत करते हुए दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही की मांग की है।

बताया जा रहा है कि महिला को चोरी के एक मामले मे सीसीटीवी के आधार पर पूछताछ के लिए होली क्रॉस पुलिस चौकी ले जाया गया, जहां चौकी प्रभारी और दो महिला आरक्षकों ने मिलकर उसे बेदम पीटा और जबरन चोरी करना कबूल करवा लिया। उसके बाद चोरी का माल बरामद नही होने पर बिना कार्यवाही के थाने से छोड़ दिया गया, पीड़िता के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं, जिनकी मेडिकल जांच की जा रही है। पुलिस का यह रवैया कानून के खिलाफ है और मानवाधिकारों का उल्लंघन माना जा रहा है। चोरी की कथित रकम की बरामदगी न होने पर पुलिस ने महिला को चौकी से छोड़ दिया। पीड़िता ने सीधे पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर पूरे मामले की लिखित शिकायत की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों ने जांच के निर्देश दे दिए हैं। वही पुलिस की कार्यवाही के बाद सवाल खड़े हो रहे है की पुलिस ने किस सबूत के आधार पर महिला को पकडा था? और यदि पकडा तो फिर बिना कार्यवाही के थाने से क्यो रिहा कर दिया?

error: Content is protected !!