Shanta News | Digital 🧐

क्रिस्चन वर्किंग कमिटी की उपस्थिति में रतनपुर पास्टर संगठन के पदाधिकारियों की बैठक सम्पन्न, विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

Shanta News|Digital 


बिलासपुर: क्रिश्चियन वर्किंग कमिटी की उपस्थिति में रतनपुर पास्टर संगठन की बैठक गुरुवार को सम्पन्न हुई। बैठक 10 अप्रैल को स्थानीय चर्च में रखी गई थी।

कार्यक्रम में क्षेत्र के पास्टर एवं सदस्यगण उपस्थित थे, प्रभु की प्रार्थना के बाद बैठक की शुरुआत हुई। स्वागत की कड़ी में रतनपुर से आए पास्टर संगठन के अधिकारियों ने मुख्य अतिथि विजय मेश्राम- छत्तीसगढ़ मसीह समाज का गर्म जोशी से स्वागत किया।

बैठक में, रतनपुर क्षेत्र में मसीहजनों के ऊपर हो रहे सताव और मसीह समाज के सामने आ रही समस्याओं पर विशेष चर्चा की गई। बैठक में आए रतनपुर से पास्टर संगठन- के पासवानों ने क्षेत्र की समस्याओं से वर्किंग कमिटी के चीफ विजय मेश्राम को अवगत कराया और क्षेत्र में कार्य करने की मांग रखी। जिसमें जल्द ही वर्किंग कमिटी के चीफ विजय मेश्राम द्वारा समाधान के लिए सहमति जताई गई।

error: Content is protected !!