छत्तीसगढ़ न्यूज़द शांता न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़

बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट, सर्चिग में निकले दो जवान घायल, इलाज जारी

बीजापुर। गंगालूर थाना इलाके के पीड़िया क्षेत्र में नक्सलियों के लगाए आईईडी की चपेट में आने से एसटीएफ के दो जवान घायल हो गये। ब्लास्ट के बाद दोनों जवानों को तुरंत पास के अस्पताल भेजा गया।

घटना बुधवार सुबह की है. जवानों की संयुक्त टीम एरिया डोमिनेशन पर निकली थी. टुकड़ियों में बंटकर जवान अलग अलग जगह सर्चिंग ऑपरेशन पर थे. इसी दौरान STF के जवान 655 शिवलाल मंडावी और आरक्षक 1247 मिथिलेश मरकाम आईईडी की चपेट में आकर घायल हो गए हैं। दोनों जवानों की हालत खतरे से बाहर हैं।

error: Content is protected !!