कोरबा: 717 वकीलों ने किया मतदान, मतगणना आज
जिला अधिवक्ता संघ के द्विवार्षिक चुनाव 2024-26 के लिए रविवार को न्यायालय परिसर में गहमा-गहमी के बीच मतदान की प्रक्रिया पूरी हो गई। सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान केंद्र में संघ के 771 मतदाताओं में 717 ने पहुंचकर मतदान किया। 54 मतदाता अनुपस्थित रहे। इस तरह करीब 96 फीसदी मतदान हुआ। मुख्य चुनाव अधिकारी गोपी कौशिक के मार्गदर्शन में सहायक चुनाव अधिकारी, व्यवस्था प्रभारी, सह व्यवस्था प्रभारी समेत करीब 27 अधिवक्ताओं का चुनाव दल बनाया था। जिन्होंने मिलकर पूरी व्यवस्था संभाली। मतदान निर्धारित समय तक पूरा हो सके।
इसके लिए अंदर में 10 बूथ बनाए थे, जहां मतदाता पूरे इत्मीनान से बैठकर मतपत्रों का अध्ययन करते हुए सील लगाते व बाहर रखे मतपेटी में मतपत्र डालते नजर आए। इससे निर्धारित समय पर मतदान प्रक्रिया पूरी हो गई। चुनाव अधिकारी की ओर से परिसर में प्रत्याशियों व मतदाताओं के लिए चाय-नाश्ता व भोजन की व्यवस्था की थी। मतदान पूरा होने के बाद सभी प्रत्याशियों के सामने मतपेटी को सील करके न्यायालय में बने स्ट्रांग रूम में रखा। स्ट्रांग रूम सील करने के साथ ही वहां लगे सीसीटीवी कैमरे का लिंक सभी प्रत्याशियों को दिया गया जिससे मोबाइल के जरिए ऑनलाइन निगरानी शुरू हो गई। मतपेटी में बंद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला सोमवार को मतगणना के बाद सामने आएगा। मतगणना सुबह 9 बजे से अधिवक्ता भवन में शुरू होगी, जिसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। दोपहर तक मतगणना पूरी हो जाएगी।
किस पद के कितने प्रत्याशी
अध्यक्ष पद के लिए अब्दुल रहमान, सुधीर निगम, गणेश कुलदीप, धनेश सिंह सहित कुल चार लोग दावेदार हैं। इसी तरह वरिष्ठ उपाध्यक्ष पुरुष पद के लिए बीपी मोदी, अनीश सक्सेना, नरेश साहू, संदीप प्रजापति, महिला उपाध्यक्ष में सुश्री राजेश्वरी राठौर, श्रीमती शिवकुमारी कंवर, सुश्री उत्तरा राठौर, इसी तरह सचिव पद के लिए सुनील यादव, नूतन सिंह, रघुनंदन सिंह व प्रशांत धुर्य, सहसचिव पदं के लिए राजू देवांगन, बालकराम बरेठ, सौरभ अग्रवाल, एन के पासवान, कोषाध्यक्ष पद के लिए अमरनाथ कौशिक, सुनील सोनवानी, ग्रंथालय सचिव के लिए राजकुमार यादव, क्रांति श्रीवास, कमलेश श्रीवास, क्रीड़ा सचिव के लिए लक्ष्मण पटेल, सुरेश महंत, कार्यकारिणी पद के लिए अब्दुल नफीस खान, श्रीमती शिल्पा दांडेकर, चैतराम साहू, प्रवीण राठौर, श्रीमती ज्योति वर्मा, रोमेश सिंह, रामेश्वर सिंह कंवर, खेमलाल किशोर, रीता पुलस्त मैदान में थे।
अंत तक मतदाताओं को रिझाते रहे प्रत्याशी
मतदान दिनांक से पहले तक प्रचार-प्रसार कर चुके सभी पदों के प्रत्याशी मतदान के दौरान पूरे समय न्यायालय परिसर में मौजूद रहकर वहां मतदान के लिए पहुंचे मतदाताओं को रिझाते और हाथ जोड़कर अपना कार्ड थमाते नजर आए। कई प्रत्याशियों के समर्थक मतदाताओं के मतदान से पहले इधर-उधर ले जाते हुए भी दिखें। हालांकि इस दौरान प्रत्याशियों व उनके समर्थकों के बीच किसी तरह की विवाद की स्थिति नहीं बनी। अशांति या तनाव की स्थिति निर्मित न हो इसके लिए न्यायालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के लिए एएसआई दुर्गेश राठौर के नेतृत्व में पुलिस जवान तैनात रहें
मोबाइल पर मतगणना का लाइव प्रसारण
मुख्य चुनाव अधिकारी गोपी कौशिक ने बताया कि मतदान प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शिता रखते हुए कराया गया। मतपेटी भी न्यायालय के स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरे के निगरानी में रखी गई है। सोमवार की सुबह मतगणना के दौरान सील खोलकर गिनती की जाएगी। मतगणना का लाइव प्रसारण भी होगा जिसे प्रत्याशी समेत मतदाता व आमजन न्यायालय परिसर में लगे टीवी या अपने मोबाइल के जरिए देख सकेंगे। सबसे पहले कार्यकारिणी सदस्य के पदों के लिए और अंत में अध्य्क्ष पद के लिए मत पत्रों की गिनती होगी।